16 अक्टूबर 2024
खागा। कोतवाली क्षेत्र के टेनी गांव में एक अविवाहित मां ने नवजात को जन्म देने के बाद नहर में एक मटके में भरकर फेंक दिया। किसी वजह से मटका फूट गया और नवजात बच्ची का शव पानी में तैरने लगा। पानी में पड़ा मासूम अगर बोलता होता तो शायद यही सवाल पूछता हे मां… क्या ममता से भी बड़ी है लोकलाज? मां तो अपने बच्चों के लिए जान पर खेल कर दुनिया से लड़ जाती है। फिर तूने मुझे समाज के डर से मरने के लिए छोड़ दिया। मां का हृदय तो बच्चों के लिए निश्चल और कोमल होता है। फिर तूने अपने हृदय को इतना कठोर कैसे बना लिया।
आपको बताते चलें कि टेनी गांव में नवजात बच्ची का शव नहर में पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने देखकर सुबह ही प्रशासन को सूचित कर दिया था। लेकिन प्रशासन ने मामले की सुधि नहीं ली। जिसके कारण शव पूरा दिन नहर में पड़ा रहा। शाम को जब कोतवाली प्रभारी के पास पत्रकारों ने फोन कर जानकारी चाही तब प्रशासन हरकत में आता हुआ दिखाई दिया।
जिसके बाद शाम छह बजे पुलिस मौके पर पहुंच कर बच्ची के शव को पानी से निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। इन सब मामलों से पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े होते नजर आ रहे हैं ?