सरकार ने हिंसा के बाद सख्त एक्शन लिया है। नूंह के एसपी वरुण सिंगला का तबादला कर दिया गया है। उधर, आज नूंह में कर्फ्यू में एक बजे तक ढील दी गई है। इसके अलावा गुरुग्राम में आज घरों में ही जुमे की नमाज अदा करने की अपील की गई है।
नूंह प्रकरण के बाद शुक्रवार को शहर की मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की जाएगी। ऐसे में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और लगातार गश्त करके असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने सभी डीसीपी, एसीपी, थाना व चौकी प्रभारियों को धार्मिक स्थलों के बाहर विशेष ड्यूटी लगाकर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।