वाराणसी। दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल परिसर में जिस जगह पर कुष्ठ रोग विभाग चल रहा था अब उसको चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में शिफ्ट किया जाएगा। इस खाली जगह पर आधुनिक सुविधाओं से लैस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल बनवाया जाएगा। इसके बन जाने के बाद जरूरत पड़ने पर कोर्ट संबंधी मामलों में डॉक्टर यहीं से बैठकर ऑनलाइन गवाही दे सकेंगे।
जिला अस्पताल में प्रथम डाल पर कुष्ठ रोग विभाग का कार्यालय चलता था। पिछले दिनों कुष्ठ रोग विभाग के एक कर्मचारी पर दिव्यांग प्रमाण पत्र के नाम पर धन उगाही का आरोप लगा था। इस मामले की अभी जांच चल रही है कि इस बीच जिला प्रशासन ने कुष्ठ रोग विभाग को सांस्कृतिक संकुल चौकाघाट में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही समय-समय पर पोस्टमार्टम और मेडिकोलीगल के केस में कोर्ट में गवाही देने के लिए भी डॉक्टरों को कोर्ट में जाना पड़ता है। जिस वजह से उनकी ओपीडी भी प्रभावित होती है। कभी-कभी इसके लिए डॉक्टर को छुट्टी भी लेना पड़ता है लेकिन अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का हाल बन जाने से डॉक्टर यहीं से अपनी बयान भी दर्ज कर सकेंगे।