जम्मू-कश्मीर रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (जेकेआरटीसी) की बसों में सफर करने वाले यात्रियों लिए अच्छी खबर है। अब यात्री घर बैठे ही सरकारी बस का टिकट अपने मोबाइल फोन से बुक कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें काउंटर पर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। जेकेआरटीसी ने उत्तराखंड परिवहन की तर्ज पर मोबाइल एप तैयार किया है।
दो अक्तूबर गांधी जयंती पर यह सुविधा लोगों के लिए शुरू हो सकती है। जेकेआरटीसी इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) लागू कर रही है। मोबाइल एप से यात्री टिकट बुक करने के साथ बस की समय-सारिणी भी देख सकेंगे।
हालांकि यह सुविधा अमरनाथ यात्रा के दौरान शुरू करने की योजना थी, लेकिन शुरू नहीं हो पाई। अब जेकेआरटीसी ने दो अक्तूबर को एप लांच करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
जम्मू से वैष्णो देवी जाने वाले यात्री अपनी पसंद की सीट बुक कर सकेंगे।
टिकट लेने के लिए टिकट काउंटर जाने की जरूरत नहीं होगी।
ऑनलाइन टिकट का भुगतान करने की भी होगी सुविधा
जेकेआरटीसी की बस में अंतरराज्यीय व अंतर जिला रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को भी मिलेगी सुविधा
अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों को टिकट के लिए अब लाइनों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा।
बस का रूट, स्टॉपेज, समय-सारणी, रूट का किराया एप पर दिखेगा।
उत्तराखंड परिवहन निगम के साथ मिलकर हमने मोबाइल एप तैयार कर लिया है। मोबाइल एप पर यात्रियों को बस से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी। घर बैठे टिकट बुक करवा सकेंगे। सब कुछ ठीक रहा तो गांधी जयंती पर मोबइल एप लांच हो जाएगा।