नई दिल्ली, 21 फरवरी 2025, शुक्रवार। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने एक बड़ी मांग की है। उन्होंने सनातन बोर्ड बनाने की मांग की है, जो हिंदुओं की जमीन का संरक्षण करेगा और उनके अधिकारों की रक्षा करेगा।
नितेश राणे ने यह मांग महाराष्ट्र के रत्नागिरी में संत गजानन महाराजा के जयंती कार्यक्रम में की। इस दौरान वहां भारी संख्या में साधु-संत मौजूद थे। नितेश राणे ने कहा, “आज इस बात की गरज है कि यह जो वक्फ बोर्ड नाम का हरा संकट हिंदुओं पर आया है। इसे रोकने की जरूरत अब आ पड़ी है।”
उन्होंने आगे कहा, “आज हमारे सामने वक्फ बोर्ड नाम का एक संकट खड़ा है। तो इसे रोकने के लिए यहां उपस्थित सभी धर्म गुरुओं से विनती करूंगा कि जगतगुरू के नेतृत्व में हिन्दू धर्म के रक्षण के लिए “सनातन बोर्ड” की स्थापना की जाए।”
नितेश राणे ने कहा कि सनातन बोर्ड के जरिए जहां हिन्दू रहते हैं, उनके आसपास कब्जा किए एक-एक इंच जमीन वापस लेना है। उन्होंने कहा, “जिस तरह केंद्र में मोदी जी हिंदुत्व की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं। उसी तरह देश में सनातन बोर्ड के जरिए हिंदुओं के जमीन का संरक्षण किया जाए, यही मेरी मांग है।”
नितेश राणे की इस मांग का मकसद हिंदुओं की जमीन का संरक्षण करना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है। यह मांग हिंदू समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।