मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कोरोना मामलों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल प्रदेश में स्थिति गंभीर नहीं है। कोई नया प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। आर्थिक गतिविधियों को भी नहीं रोकेंगे। देश के बड़े राज्यों में मध्य प्रदेश ऐसा पहला राज्य बन गया है, जहां 90 प्रतिशत लोगों को कोविड-19 के दोनों डोज लग चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में जनजातीय कार्य विभाग मंत्री मीना सिंह, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार और वरिष्ठ
अधिकारियों के साथ 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है। संपूर्ण टीकाकरण तक जिंदगी बचाने का कार्य अनवरत जारी रहेगा। टीकाकरण के इस अभियान में सबकी सहभागिता सुनिश्चित करें। अगर वैक्सीन नहीं लगवाई है तो आज ही अपने नजदीकी टीकाकरण पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं। बैठक में मुख्यमंत्री ने वर्तमान में कोविड रोगियों को आयसोलेशन और उपचार की समुचित प्रबंध के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द संक्रमित व्यक्तियों को स्वस्थ करने पर फोकस किया जाएगा। फेस मास्क का उपयोग, रोको-टोको अभियान और टेस्टिंग निरंतर जारी रखी जाए।
स्कूलों में बनेंगे वैक्सीनेशन सेंटर
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्कूलों को ही वैक्सीनेशन केंद्र बनाया जाए। स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ ही ड्रॉपआउट बच्चों को भी वैक्सीनेशन का लाभ दिया जाए। प्रदेश में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण शुरु हो रहा है। ऐसे बच्चे जिनका जन्म वर्ष 2007 या उसके पहले का है, उनका 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
50% क्षमता के साथ लगेंगे स्कूल
सीएम चौहान ने कहा कि स्कूलों में 50% क्षमता के साथ विद्यार्थियों की उपस्थिति की व्यवस्था जारी रहे। अभी स्थिति भले गंभीर नहीं है लेकिन ऐहतियात बरते जाने की जरूरत है। अन्य सभी कार्यक्रम यथावत चलते रहेंगे। अनावश्यक भीड़ एकत्रित ना हो इसके प्रयास किए जाएं। कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। बच्चों के साथ ही बुजुर्गों के प्रिकॉशन डोज लगाने के कार्य को भी गति दी जाएगी।
1 जनवरी से शुरू होगा बच्चों का रजिस्ट्रेशन
15-18 वर्ष के किशोरों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी 2022 से कोविन ऐप/कोविन पोर्टल पर शुरू होगा। 3 जनवरी 2021 से टीकाकरण शुरू होगा। किशोरों को केवल कोवाक्सिन ही लगाई जाएगी। रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन एप/कोविन पोर्टल पर आधार के अलावा 9 अन्य दस्तावेजों में से एक का इस्तेमाल किया जा सकता है। स्कूल का परिचय पत्र भी मान्य होगा। ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाने पर रिफरेंस आईडी और सीक्रेट कोड मिलेगा। वैक्सीनेशन सेंटर पर यह रिफरेंस आईडी और सीक्रेट कोड बताना होगा। वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर भी किशोर पंजीयन करवा सकते हैं।