भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है। महोत्सव के तहत राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन कर रहा है, ताकि देश के आम नागरिक और हितधारक लेखा-परीक्षण तथा खाता-बही के मानकों के प्रति जागरूक हो सकें।
लेखा-परीक्षण और खाता-बही के मानकों के अनुपालन को किया जाएगा प्रोत्साहित
राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण आज से और 27 अक्टूबर, 2021 को दो दिवसीय वेबिनार का आयोजन कर रहा है, ताकि अर्थव्यवस्था में लेखा-परीक्षण तथा खाता-बही के मानकों के अनुपालन को प्रोत्साहित किया जा सके।
यहां पाएं कार्यक्रम से जुड़ी विस्तृत जानकारी
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी और उसमें हिस्सा लेने का विवरण एनएफआरए की वेबसाइट https://nfra.gov.in पर उपलब्ध है। इस दो दिवसीय वेबिनार में हिस्सा लेने के लिए, प्रतिभागी नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और विवरण भरकर पंजीकरण कर सकते हैं:
वेबिनार में दो दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा…
पहले दिन का कार्यक्रम: 26 अक्टूबर, 2021
– NFRA के अध्यक्ष द्वारा “स्वागत भाषण व वेबिनार का उद्घाटन”
समय: शाम 04:00 से 04:05 बजे
– “21वीं सदी- स्वतंत्रता का युग लेखा और लेखा परीक्षा नियामक” विषय पर CA विद्याधर कुलकर्णी रखेंगे अपने विचार
समय: शाम 04:05 बजे से 05:00 बजे तक
– “लेखा परीक्षा फर्मों की संस्कृति को सुदृढ़ बनाने को लेकर डॉ. आर. नारायणस्वामी रखेंगे अपने विचार
समय: शाम 05:00 बजे से 06:00 बजे तक
दूसरे दिन के कार्यक्रम : 27, अक्टूबर, 2021
– लेखा परीक्षकों की भूमिका और जिम्मेदारी कंपनी अधिनियम के तहत श्री सुहास तुलजापुरकरी अपने विचार करेंगे साझा
समय: शाम 04:00 बजे से 05:00 बजे तक
– वित्तीय विवरण लेखापरीक्षा में धोखाधड़ी विषय पर सुश्री विद्या राजाराव रखेंगी अपने विचार
समय: शाम 05:00 बजे से 06:00 बजे तक