असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी कोरोना संकट के बीच बकरीद मनाए जाने को लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं बकरीद घर पर ही मनाने के लिए कहा गया है मस्जिद में मौलवी सहित केवल 5 लोग ही नमाज के लिए जुट सकेंगे। बकरीद के दौरान सूबे के 34 जिलों में से 5 जिलों गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, सोनितपुर और विश्वनाथपुर में कर्फ्यू लागू रहेगा। इन पाँचों जिलों में कोरोना की सकारात्मकता दर बहुत अधिक है इसके अलावा मध्यम स्तर के कोविड पॉजिटिविटी रेट वाले गोलपारा और मोरीगाँव जिलों में दोपहर एक बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।