नवनिर्वाचित केबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने उज्जैन में किए श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन, मंदिर प्रबंध समिति ने किया सम्मान pic.twitter.com/zR2usffiV9
उज्जैन, 6 मार्च 2025, गुरुवार। नई दिल्ली के नवनिर्वाचित केबिनेट मंत्री व उपनेता सदन प्रवेश वर्मा ने उज्जैन में अपने प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन व पूजन किया। उनकी पत्नी भी उनके साथ थीं। पूजन की व्यवस्था पुजारी राजेश शर्मा और आकाश शर्मा ने की। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उपप्रशासक एस.एल.सोनी और सिम्मी यादव ने उनका सम्मान किया।
इस पूजन के दौरान प्रवेश वर्मा ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, “मैं इस पवित्र अवसर पर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करने के लिए अत्यंत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह मेरे लिए एक अद्भुत अनुभव है और मैं इसके लिए आभारी हूं।”