आगरा, 1 जनवरी, 2025, बुधवार। नए साल की शुरुआत पर ताजमहल पर पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा। भारी संख्या में पर्यटक साल के आखिरी दिन मोहब्बत की निशानी ताजमहल को निहारने के लिए पहुंचे थे। देखते ही देखते पर्यटकों की एक लंबी लाइन टिकट काउंटर पर नजर आई, जबकि दूसरी लाइन ताजमहल के अंदर प्रवेश पाने वालों की लगी हुई थी।पर्यटकों की लगातार बढ़ रही संख्या पुलिसकर्मियों की मुश्किलें बढ़ा रही थी। पुलिस ने बमुश्किल व्यवस्थाओं को संभाला। आलम यह था कि प्रवेश पाने के लिए जो लाइन लगी हुई थी, उसमें धक्का मुक्की हो रही थी। यही नजारा ताजमहल की टिकट लेने वाली लाइन में देखने को मिल रहा था।
बमुश्किल ताजमहल निहारने के लिए अंदर पहुंचे पर्यटकों ने अपने इस दिन को और पाल को यादगार बनाने के लिए जमकर सेल्फी ली और फोटो सेशन भी कराया। ताजमहल के अंदर में गेट से और मुख्य गुंबद तक पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ दिखाई दे रही थी। इस व्यवस्था को संभालने के लिए एएसआई विभाग की ओर से कर्मचारियों की छुट्टी भी रद्द कर दी गई। पुलिस और एएसआई कर्मचारियों ने मिलकर पर्यटकों को सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से ताजमहल के अंदर प्रवेश कराया।