N/A
Total Visitor
27.3 C
Delhi
Wednesday, July 23, 2025

LIC के सभी ग्राहकों के लिए नया आदेश, जानिए किन लोगों को मिलेगा लाभ।

LIC के पास करोड़ों रुपये ऐसे पड़े हैं, जो पॉलिसी धारकों ने अब तक क्लेम नहीं किए है। अगर आपके पास कोई पुरानी LIC पॉलिसी है, तो यह जानकारी आपके बहुत काम आ सकती है। तो चलिए जानते है कि आप अपना पैसा कैसे वापस।
भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने हाल ही में पॉलिसी धारकों के लिए एक आवश्यक सूचना जारी की है। LIC में लाखों लोग बीमा कराते हैं, लेकिन कई लोग मैच्योरिटी के बाद अपनी रकम लेना भूल जाते हैं, या किसी वजह से उनकी मृत्यु हो जाती है। इसी कारण LIC के पास करोड़ों रुपये बिना किसी दावे के जमा रहते है।
LIC पॉलिसी वालों के लिए जारी हुआ नया आदेश।
2023-24 में LIC के पास करीब 880.93 करोड़ रुपये का Unclaimed Maturity पड़ा है, जिसे पॉलिसी धारकों ने क्लेम नहीं किया है। यदि आपके पास LIC की कोई पुरानी पॉलिसी है और उसका मैच्योरिटी पर क्लेम नहीं किया गया है, तो यह आपके लिए एक शानदार मौका है।अब आप LIC के पास बिना क्लेम पड़े इस पैसे को आसानी से वापस ले सकते है।तो यह खबर उन लोगों के लिए बडी अच्छी है, जिन्होंने अपनी LIC पॉलिसी के सभी डाक्यूमेंट्स रखे है। लेकिन अभी तक क्लेम नहीं किया‌‌ है। LIC ने नए निर्देश जारी किए हैं, जिनके तहत पॉलिसी धारक अपनी मैच्योरिटी की रकम का क्लेम कर सकते है।
LIC Policy के Unclaimed Maturity की आवश्यक जानकारी। वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने बताया है कि LIC के पास 3,72,282 पॉलिसी धारकों के पैसे जमा पड़े है। क्योंकि वे अपने मैच्योरिटी बेनिफिट्स का दावा नहीं कर सके।यदि आपके पास LIC की कोई पुरानी पॉलिसी है, तो आप इसे चेक कर अपना पैसा वापस ले सकते है । इसके लिए आपके पास पॉलिसी नंबर, पॉलिसी धारक का नाम, जन्म तिथि, PAN कार्ड, आधार कार्ड जैसे कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स चाहिए होंगे।
आप LIC की वेबसाइट licindia.in पर जाकर भी यह काम आसानी से कर सकते है. सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं और Customer Service के लिंक पर क्लिक करना है। उसके बाद Unclaimed Amounts of Policy Holders ऑप्शन को सिलेक्ट करे. फिर अपनी पॉलिसी से जुड़ी जानकारी भरे, जैसे ही आप सभी जानकारी सबमिट करते है, तो आपकी पॉलिसी से जुड़ी पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
LIC Policy Unclaimed Maturity के लाभ
LIC ने कुछ नए नियम निर्देश जारी है, जिसके अनुसार यदि किसी पॉलिसी का क्लेम 10 साल तक नहीं किया गया है.! तो वह पैसा वरिष्ठ नागरिक कल्याण फंड में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इसका मतलब है कि सिर्फ 10 साल से पुरानी पॉलिसी के मामले में आपको ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि वह पैसा अब दूसरे फंड में चला जाएगा । यह नियम उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिन्होंने अपनी पॉलिसी पर पहले ध्यान नहीं दिया या क्लेम नहीं किया.! इससे वे अपनी पॉलिसी चेक कर आसानी से पैसा वापस ले सकते है।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »