काशी विश्वनाथ धाम में सुरक्षा का नया अध्याय

0
157
वाराणसी, 17 नवंबर 2024, रविवार। श्री काशी विश्वनाथ धाम और ज्ञानवापी परिसर की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ-साथ सुरक्षा के लिए आधुनिक उपकरणों के प्रयोग पर चर्चा हुई। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि धाम में एआई कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे सुरक्षा को और मजबूत किया जा सकेगा।
सुरक्षा के लिए नए उपाय
एआई कैमरे: धाम में एआई कैमरे लगाए जाएंगे जो सुरक्षा को मजबूत करेंगे।
एंटी ड्रोन सिस्टम: ड्रोन हमले से बचाव के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम लगेगा।
बोट पेट्रोलिंग: गंगा द्वार के समीप बोट से पेट्रोलिंग की जाएगी।
बुलेट प्रूफ वाहन: मंदिर परिसर में सुरक्षा के बुलेट प्रूफ वाहन भी होंगे।
बैठक में मण्डलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) रघुवीर लाल, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा सूर्यकान्त त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। अफसरों ने बैठक से पूर्व ज्ञानवापी और विश्वनाथ धाम परिसर का निरीक्षण भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here