नई दिल्ली, 15 जून 2025, रविवार: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को NEET UG 2025 का बहुप्रतीक्षित परिणाम घोषित कर दिया। राजस्थान के हनुमानगढ़ के महेश केसवानी ने 720 में से 686 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया। मध्य प्रदेश के इंदौर के उत्कर्ष अवधिया ने दूसरी रैंक और महाराष्ट्र के कृषांग जोशी ने तीसरी रैंक हासिल की। टॉप-10 में केवल एक लड़की, दिल्ली की अविका अग्रवाल ने जगह बनाई, जो फीमेल कैटेगरी में शीर्ष पर रहीं।
इस साल 4 मई को आयोजित NEET UG 2025 परीक्षा में 20.08 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 11.23 लाख उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया। अभ्यर्थी अपने परिणाम NTA की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET, neet.ntaonline.in या exam.nta.ac.in पर लॉग इन कर डाउनलोड कर सकते हैं।
75 छात्रों का रिजल्ट अटका, कोर्ट का फैसला बाकी
इंदौर के कुछ परीक्षा केंद्रों पर 4 मई को आंधी-तूफान और बिजली गुल होने के कारण 75 छात्रों ने परीक्षा में व्यवधान की शिकायत की थी। इस मामले में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में दायर याचिकाओं पर 9 जून को सुनवाई हुई। कोर्ट ने NTA को इन 75 छात्रों को छोड़कर बाकी सभी का रिजल्ट जारी करने की अनुमति दी है। इन छात्रों का परिणाम बाद में घोषित होगा, जिसके आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
NEET UG 2025 के परिणाम ने लाखों छात्रों के सपनों को नई उड़ान दी है, लेकिन इंदौर के प्रभावित छात्रों के लिए अभी इंतजार बाकी है। काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है।