भारतीय भाला फेंक स्टार नीज चोपड़ा का डायमंड लीग 2024 का खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया। शनिवार को ब्रुसेल्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में वह 87.86 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 87.87 मीटर के थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया और खिताब पर कब्जा जमाया। तीसरे स्थान पर जर्मनी के जूलियन वीबर रहे जिनका थ्रो 85.97 मीटर का रहा। पेरिस ओलंपिक के रजत पदक विजेता नीरज इस लीग के फाइनल में दूसरे स्थान के सिलसिले को तोड़ने के लिए उतरे थे। हालांकि, वह ऐसा नहीं कर सके और खिताब से चूक गए।
● नीरज ने पहले प्रयास में 86.82 मीटर का थ्रो किया और दूसरे स्थान पर पहुंचे जबकि उनसे पहले ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 87.87 के थ्रो के साथ शीर्ष पर पहुंच गए।
● दूसरे प्रयास में नीरज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। उन्होंने 83.49 मीटर का थ्रो किया और दूसरे स्थान पर बने रहे। वहीं, एंडरसन पीटर्स ने दूसरा थ्रो 86.96 का किया और पहले स्थान पर बरकरार रहे।
● तीसरे प्रयास में नीरज ने अच्छी वापसी की और 87.86 का थ्रो किया। हालांकि, वह दूसरे स्थान पर ही रहे। दरअसल, ग्रेनेडा के पीटर्स ने पहला थ्रो 87.87 मीटर का किया था। वहीं, एंडरसन ने तीसरे प्रयास में 85.40 मीटर का थ्रो किया और पहले स्थान पर एक बार फिर बने रहे।
● नीरज चोपड़ा चौथे प्रयास में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने 82.04 मीटर का थ्रो किया और एक बार फिर उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। वहीं, एंडरसन ने चौथे प्रयास में 85.85 का थ्रो किया और पहले स्थान पर रहे।
● पांचवां प्रयास भी नीरज के लिए कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 83.30 मीटर का थ्रो किया और दूसरे स्थान पर बरकरार रहे। वहीं, एंडरसन ने पांचवां थ्रो 84.11 मीटर का फेंका और पहले स्थान पर बरकरार रहे।
● छठे प्रयास में नीरज ने वापसी की। उन्होंने 86.46 मीटर का थ्रो किया लेकिन उनके स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ। वह दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, एंडरसन ने आखिरी थ्रो 87.86 मीटर का किया और पहले स्थान पर बने रहे।