एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन 20 अगस्त को दाखिल करेंगे नामांकन, पीएम मोदी रहेंगे मौजूद

0
44

नई दिल्ली, 18 अगस्त 2025: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन 20 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे। नामांकन समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।

वाईएसआर कांग्रेस का एनडीए को समर्थन

उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए को एक और मजबूती मिली है। युवजन श्रमिक रायतु (वाईएसआर) कांग्रेस पार्टी ने सीपी राधाकृष्णन की उम्मीदवारी का समर्थन करने का ऐलान किया है। पार्टी के लोकसभा सांसद एम गुरुमूर्ति ने बताया कि 11 सांसदों वाली वाईएसआर कांग्रेस राजग के साथ खड़ी रहेगी। यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब विपक्ष ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार उतारने के संकेत दिए हैं।

चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच एनडीए का यह समर्थन राधाकृष्णन की स्थिति को और मजबूत करता है। नामांकन के बाद सभी की नजरें विपक्ष की रणनीति और उनके उम्मीदवार पर टिकी रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here