राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने की अपील की है। शरद पवार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। मैं डॉक्टर के निर्देश का पालन कर रहा हूं। पिछले दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आएं हैं वह जांच कराएं और जरूरी सावधानी बरतें।’
इससे पहले बेटी, दामाद और पोते हुए थे संक्रमित
बता दें कि बीते दिनों शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और दामाद सदानंद भी संक्रमित पाए गए थे। इसके अलावा शरद पवार को पोते रोहित भी संक्रमित पाए गए थे।
महाराष्ट्र में कोरोना का टीका लेने वाले पहले राजनेता बने थे पवार
गौरतलब है कि 81 साल के शरद पवार महाराष्ट्र में सबसे पहले राजनेता थे जिन्होंने कोरोना संक्रमण रोधी टीका लिया था। इतना ही नहीं लोगों को भी टीका लेने के लिए बार-बार अपील कर रहे थे।
अब तक संसद के 875 कर्मचारी कोरोना पाजिटिव
देश में 31 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले ही संसद के 875 कर्मचारी कोरोना पाजिटिव हो चुके हैं। रविवार को संसदीय आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, 20 जनवरी तक 2,847 कोविड टेस्ट कराए गए, जिसमें 875 संसदीय कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।