उत्कल एल्युमिना के विस्तार में करीब 1,500 करोड़ का खर्च हुआ है। बताया जा रहा है कि इस नई इकाई में 500 लोगों को रोजगार मिला है।
इस अवसर पर, सीएम पटनायक ने अपने संबोधन में कहा, ‘ओडिशा की अर्थव्यवस्था महामारी के प्रतिकूल प्रभावों को पीछे छोड़ रही है और हम वापस पटरी पर लौट रहे हैं।
‘ मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी के प्रभाव के बावजूद निवेशक ओडिशा में अपनी मौजूदा परियोजनाओं का विस्तार कर रहे हैं।