प्रयागराज, 13 फरवरी 2025, गुरुवार। कुंभ मेले में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश भर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लेकिन हरियाणा के नरेंद्र यादव की कहानी बेहद अनोखी है। उन्होंने अपनी साइकिल से लगभग 850 किलोमीटर का सफर तय कर प्रयागराज के कुंभ मेले में पहुंचे। नरेंद्र यादव इससे पहले भी साइकिल से देश के कई तीर्थ स्थलों की यात्रा कर चुके हैं।
नरेंद्र यादव का कहना है कि वो यहां से गंगाजल ले जाकर अपने गांव में शिव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक भी करेंगे। उन्हें कुंभ मेले की व्यवस्था से बेहद प्रसन्नता हुई है और उनका कहना है कि गंगा में आस्था की डुबकी लगाने से उन्हें अलौकिक अनुभूति हुई है।
नरेंद्र यादव की साइकिल पर तिरंगा और भगवा दोनों ध्वज लगे हुए हैं। उनकी इस साइकिल यात्रा ने सभी को हैरान कर दिया है। नरेंद्र यादव पेशे से राजगीर रहे हैं और एक दुर्घटना के बाद उनका झुकाव आध्यात्म की तरफ हुआ।