नगालैंड फायरिंग मामले में सरकार पेश करेगी बयान
नगालैंड के मोन जिलें में ग्रामीणों पर हुई फायरिंग और 12 की मौत मामले में गृहमंत्री अमित शाह आज संसद के दोनों सदनों में अपना बयान पेश करेंगे। दरअसल, मोन जिले में असम राइफल्स के जवानों पर ग्रामीणों को गलती से उग्रवादी समझकर गोलीबारी करने का आरोप है। इस मामले में असम राइफल्स और राज्य सरकार की ओर से जांच बिठा दी गई है।
दो अन्य विधेयक भी हो सकते हैं पेश
लोकसभा में आज नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च(संशोधन) विधेयक, 2021 और उच्च न्यायालय व उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश(वेतन व सेवा शर्तें) संशोधन विधेयक,2021 के भी पेश किया जा सकता है।
शीतकालीन सत्र, नगालैंड फायरिंग मामले पर सरकार तोड़ेगी चुप्पी, गृहमंत्री अमित शाह दोनों सदनों में पेश करेंगे बयान
आर्यन खान ड्रग्स केस के बाद मादक पदार्थों को लेकर उठी मांग पर सरकार आज संसद में बिल पेश करेगी। केंद्र सरकार की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज(संसोधन) बिल, 2021 पेश करेंगी। लोकसभा में पेश होने वाले इस बिल का उद्देश्य निजी उपभोग के लिए सीमिति मात्रा में ड्रग्स रखने को अपराध के दायरे से बाहर रखा जाएगा। यह बिल नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 की ड्राफ्टिंग त्रुटि को ठीक करने के लिए पेश किया जाएगा।