वाराणसी, 28 दिसंबर 2024, शनिवार। वाराणसी के सारनाथ थानाक्षेत्र के छाईं गांव में शनिवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। 24 वर्षीय युवती छाया वाल्मीकि का शव अपने घर के एक कमरे में लटकता मिला है। घटना की जानकारी तब हुई जब छोटा भाई छत से नीचे उतरा और बहन को खोजने लगा। छोटे भाई ने बीएचयू गए बड़े भाई को फोन किया और पड़ोसियों को बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मृतक छाया वाल्मीकि के पिता स्वर्गीय गोपाल वाल्मीकि महाबोधि इंटर कालेज के कर्मचारी थे। इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। छाया के भाई कृष्ण वाल्मीकि ने बताया कि वह और उसका फुफेरा भाई सत्यम, दीदी छाया और छोटे भाई शांतनु ने साथ ही करीब साढ़े 7 बजे सुबह नाश्ता किया था। इसके बाद पौने 8 बजे वह घर से फुफेरे भाई को लेकर बीएचयू छोड़ने के लिए गया था। इसके बाद दीदी ने शांतनु को छत पर नहाने के लिए भेजा और खुद नीचे बाथरूम में जाने की बात छोटे भाई से कही थी।
कृष्ण वाल्मीकि ने बताया कि थोड़ी देर बाद छोटा भाई नहाकर नीचे आया तो दीदी को हर तरफ ढूंढने लगा और आवाजे दी पर उसका कुछ पता नहीं चला। उसने सभी कमरों को भी देखा। इसी दौरान एक कमरे की खिड़की से छाया दीदी का शव लटकता मिला। शांतनु ने बताया कि वह कमरे के दरवाजे पर पहुंचा तो दरवाजा बाहर से ही बंद था जिसे खोलकर अंदर गया।
सारनाथ थानाध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है। मौके से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नही मिला है। फरेंसिकी टीम मौके पर आयी थी और आवश्यक साक्ष्य कलेक्ट किए हैं। बॉडी को पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक युवती छाया (24) की बॉडी जिस कमरे में लटक रही थी परिजनों ने बताया है कि उसकी कुंडी बाहर से लगी हुई थी