वाराणसी, 20 जून 2025: काशी के पवित्र क्षेमेश्वर घाट पर शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब घाट की सीढ़ियों पर एक दक्षिण भारतीय बुजुर्ग दंपती के शव मिले। स्थानीय लोगों ने जब उन्हें जगाने की कोशिश की, तो उनकी मृत्यु का पता चला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर डीसीपी काशी गौरव बंसवाल, एसीपी भेलूपुर, फोरेंसिक टीम और पुलिस बल तत्काल पहुंचे। जांच में मृतकों की पहचान आंध्रप्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले के विरामल्लू गंगा राव (70 वर्ष) और उनकी पत्नी विरामल्लू आई अम्मा (65 वर्ष) के रूप में हुई। यह दंपती काशी दर्शन के लिए वाराणसी आया था।
पुलिस को मौके से कुछ दस्तावेज, नगदी और एक कीपैड मोबाइल बरामद हुआ। दंपती के पुत्र ने बताया, “माता-पिता दर्शन-पूजन के लिए वाराणसी गए थे।” पुलिस ने परिजनों को वाराणसी बुलाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सटीक कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुण्य कमाने की चाहत में काशी पहुंचे इस दंपती की मोक्ष नगरी में अंतिम सांस ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।