वाराणसी, 21 जुलाई 2025: सावन के पवित्र माह में शिवभक्ति की गंगा में डूबे वाराणसी में मांस बिक्री के खिलाफ नगर निगम ने रविवार को कड़ा प्रहार किया। रेवड़ी तालाब से गोलघर कचहरी तक चले विशेष अभियान में 75 किलो अवैध मांस और मुर्गा जब्त किया गया, जबकि 8 दुकानदारों के खिलाफ FIR दर्ज की गई।
नगर आयुक्त के निर्देश पर शुरू इस अभियान में पशु कल्याण विभाग की टीम ने सख्ती दिखाते हुए नियम तोड़ने वाली दुकानों पर शिकंजा कसा। पशु कल्याण अधिकारी डॉ. संतोष पाल ने बताया कि सावन मास में मांस, मछली और मुर्गा बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है। इसके बावजूद शिकायतों के आधार पर रेवड़ी तालाब, मौलवी बैग, सिगरा, आंध्रापुल और गोलघर कचहरी जैसे इलाकों में छापेमारी की गई।
जब्त दुकानों पर एक नजर:
- मोहम्मद शकील, लाला मोहम्मद सेराज पोल्ट्री फार्म, मोहम्मद हनीफ कुरैशी (रेवड़ी तालाब)
- मोहम्मद इम्तियाज, पप्पू कुरेशी (मौलवी बैग, सिगरा)
- मोहम्मद नईम कुरैशी (नेशनल मीट शॉप, आंध्रापुल)
- मोहम्मद फखरुद्दीन कुरैशी, गुड्डू अहमद (गोलघर कचहरी)
इनके खिलाफ भेलूपुर, सिगरा और कैंट थानों में मुकदमा दर्ज कराया गया। डॉ. पाल ने चेतावनी दी कि नियम तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
नगर निगम का यह कदम शहर में सावन की पवित्रता बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी, ताकि धार्मिक भावनाओं का सम्मान सुनिश्चित हो।