पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी फिल्म ‘मौजां ही मौजां’ का ट्रेलर गुरुवार की शाम मुंबई में लांच हुआ। इस अवसर पर अभिना सलमान खान खास तौर पर उपस्थिति रहे। इस फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान सलमान खान की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस के अलावा निजी बाउंसर्स भी काफी सतर्क दिखे। फिल्म के ट्रेलर लांच से पहले काफी सतर्कता देखने को मिली।
मुंबई पुलिस की कड़े सुरक्षा के बीच सलमान खान की एंट्री मुंबई जुहू के पीवीआर सिनेमा हाल में 5.30 के बाद हुई, लेकिन सलमान खान के आने के बाद भी ट्रेलर लांच का आयोजन एक घंटे बाद यानि की 6.30 बजे शुरू हो सका इसके बाद पूरा कार्यक्रम 15 मिनट के अंदर ही खत्म भी हो गया। सलमान खान के आने से पहले सुरक्षा कर्मियों ने थिएटर के कोने कोने की अच्छी तरह से छानबीन कर थी। उसके बाद सलमान खान की एंट्री हुई