N/A
Total Visitor
33.3 C
Delhi
Monday, July 7, 2025

मुख्यमंत्री योगी गोरक्षनगरी और कुशीनगर को छह हजार करोड़ रुपये की सौगात देंगे

अपने दूसरे कार्यकाल के दूसरे साल की शुरूआत में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरक्षनगरी और कुशीनगर को करीब छह हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री मंगलवार को गोरखपुर के खोराबार में आयोजित कार्यक्रम में 3838 करोड़ रुपये और बुधवार को कुशीनगर के खड्डा तहसील में 1968 करोड़ रुपये के विकास कार्याें को लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री मंगलवार को वासंतिक नवरात्र के पावन अवसर पर खोराबार टाउनशिप योजना व मेडिसिटी लांच करेंगे। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ( जीडीए ) की तरफ से शहर में नई आवासीय जरूरतों को पूरा करने के लिए खोराबार टाउनशिप तथा एक परिधि विशेष में उच्च स्तरीय व विविधतापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए मेडिसिटी का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। मंगलवार शाम मुख्यमंत्री इन दोनों प्रोजेक्ट को लांच करेंगे।

इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, जीडीए, अवस्थापना और त्वरित आर्थिक विकास निधि की 3838 करोड़ रुपये की 147 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। 109.25 एकड़ की खोराबार टाउनशिप में भूखंड और बहुमंजिला भवन, दोनों ही सुविधाएं लोगों के सामने विकल्प रूप में होगी।

सीएम योगी जाएंगे कुशीनगरइन फ्लैट के साथ ही तारामंडल व राप्तीनगर विस्तार रोहिणी योजना में एमआईजी, एचआईजी व सुपर एचआईजी के कुल 1584 फ्लैट मिवान तकनीकी से बनेंगे। इन सभी को भी मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे। दोपहर में दाउदपुर स्थित भारत सेवाश्रम के कार्यक्रम के दौरान ही मुख्यमंत्री नगर निगम के 119 कूड़ा कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये वाहन 11 करोड़ की लागत से खरीदे गए हैं।

अगले दिन बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री कुशीनगर जिले की खड्डा तहसील में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे। वह यहां 422 करोड़ रुपये की लागत से 329 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 1546 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विधानसभाओं में 461 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

डायलिसिस सेंटर का करेंगे लोकार्पणबुधवार की दोपहर में ही मुख्यमंत्री गोरखपुर के गोला तहसील के भरौली में बाबू आरएन सिंह डायलिसिस सेंटर का लोकार्पण व स्मृति शेष आरएन सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

newsaddaindia6
newsaddaindia6
Anita Choudhary is a freelance journalist. Writing articles for many organizations both in Hindi and English on different political and social issues

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »