नई दिल्ली, 27 दिसंबर 2024, शुक्रवार। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नक़वी ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कार-संस्कृति के खिलाफ “साज़िशी सिन्डीकेट के सामंती संक्रमण” से समाज को सावधान रहना होगा।
नक़वी ने आगे कहा कि “छद्म सेक्युलर सिंडिकेट” “साम्प्रदायिक फ़साद में सियासी मफ़ाद” ढूंढता है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के रिवाज को समावेशी सशक्तिकरण के मिज़ाज से ध्वस्त किया है।
नक़वी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपराधियों, अराजक तत्त्वों के विरुद्ध कार्रवाई पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा कि योगी सरकार का “दंगाइयों की ठुकाई, बलवाईयों की कुटाई, बाहुबलियों की बिदाई” के जरिए समाज के सुरक्षा-सौहार्द की भलाई की प्रतिबद्धता है।
उन्होंने कांग्रेस और विपक्ष पर भी निशाना साधा, कहा कि “डायनेस्टी का डिजाइनर डेमोंस्ट्रेशन” और “फैमिली के फैशन फोटोग्राफी फन” जिसमें कभी “ब्लू चोला” तो कभी “बांग्लादेश-फिलिस्तीन का झोला” ले कर लोकतंत्र पर पीछे से धक्के,आगे से मुक्के की सामन्ती सनक में संसदीय, संवैधानिक मर्यादा के अपहरण की अपराधिक करतूत कर रहें हैं।
इस प्रकार, नक़वी के बयान से यह स्पष्ट होता है कि भाजपा समाज में साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के खिलाफ लड़ने और समावेशी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।