अजूबा घटनाएं होती रहती हैं, खासकर बच्चों के साथ। लेकिन, इस घटना में मां-बाप की लापरवाही खुलकर दिख रही है। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर लगेज स्कैनर में देर रात चार साल का एक बच्चा फंस गया। बच्चा चीखा तो सभी का ध्यान गया। यात्रियों की मदद से आरपीएफ जवानों ने बच्चे को बाहर निकाला। बच्चा चोटिल है। लापरवाही बरतने के आरोप में वहां तैनात आरपीएफ कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।
कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी शत्रुघ्न कुमार, पत्नी और बच्चे अंकुश कुमार के साथ सुबह में लुधियाना वाली आम्रपाली एक्सप्रेस पकड़ने के लिए रात को ही जंक्शन पर पहुंच गए थे। स्टेशन पर बच्चे का पिता किसी से बात कर रहा था तो मां मोबाइल देख रही थी। इस बीच बच्चा खेलते हुए बैग स्कैनर के पास चला गया। स्कैनर चालू था और कांस्टेबल की नजर बच्चे तक नहीं जा रही थी। बच्चा खेल-खेल में बैग स्कैनर के अंदर चला गया। घुसते ही संभवत: निकलने के लिए उसने दाएं-बाएं हाथ मारे, जिससे फंसकर चोटिल हो गया। किसी तरह उसे बाहर निकाला गया। आरपीएफ की सूचना के बाद स्टेशन मास्टर और टीटीई ने मेमो देकर रेल अस्पताल के वरीय चिकित्सक को बुलाया। बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यात्री सुविधा के लिए कम ऊंचाई पर स्कैनरआरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि यहां मानक के हिसाब से बैग स्कैनर नहीं लगाया गया है। इस कारण आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं। बड़े-बड़े स्टेशनों पर एक मानक के हिसाब से थोड़ी ऊंचाई पर इसे लगाया जाता है, लेकिन मुजफ्फरपुर जंक्शन पर इसे नीचे में ही रख दिया गया है। इधर, घटना की सूचना सोनपुर रेल मंडल तक पहुंचने के बाद रेलवे अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गई। रेलवे सुरक्षा बल की लापरवाही को लेकर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल रामाकांत को निलंबित कर दिया गया है।