नई दिल्ली, 11 मार्च 2025, मंगलवार। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में धार्मिक नेता मुफ़्ती शाह मीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, धार्मिक नेता मुफ्ती शाह मीर की शुक्रवार को केच के तुरबत शहर में उस वक्त निशाना बनाया गया, जब मुफ्ती रात की नमाज के बाद एक मस्जिद से निकला था। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद लोगों ने मुफ्ती शाह मीर को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिससे मुफ्ती शाह मीर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मुफ्ती को हमले के तुरंत बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
शाह मीर पर पहले भी दो बार जानलेवा हमला हुआ था। शाह मीर मानव और हथियारों का तस्कर था। उसने मुफ्ती के रूप में अपनी पहचान बनाई थी और इसी की आड़ में काम करता था। वह इस्लामी कट्टरपंथी राजनीतिक पार्टी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (एफ) का सदस्य था। खुजदार में जेयूआइ-एफ के दो नेताओं की गोली मारकर हत्या के कुछ दिनों बाद ही यह हमला हुआ।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव का अपहरण जैश अल-अदल के मुल्ला उमर ईरानी के नेतृत्व वाले एक समूह ने मार्च 2016 में ईरान-पाकिस्तान सीमा से किया था और मीर सहित कई बिचौलियों के माध्यम से पाकिस्तानी सेना को सौंप दिया था। उमर ईरानी को भी दो बेटों के साथ नवंबर 2020 में तुर्बत में ही कथित तौर पर आइएसआइ ने मरवा दिया था। मीर की हत्या के पीछे भी आइएसआइ के गुर्गों के आंतरिक संघर्ष को ही वजह बताया जा रहा है।