शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आईटी मंत्री को लिखे गए अपने पत्र को ट्वीट किया है। उन्होंने पत्र में महिलाओं की लाइव नीलामी प्रसारित करने वाले एक यूट्यूब चैनल और एक एप के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। शिवसेना सासंद ने कहा है कि इस यूट्यूब चैनल ने विशेष समुदाय की एक महिला की लाइव नीलामी का प्रसारण किया। उन्होंने कहा कि एप पर कई महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट की गई हैं जो उनके सोशल मीडिया हैंडल से उठाई गई हैं।
चतुर्वेदी ने पत्र में लिखा कि ‘कुछ महीने पहले ‘लिबरल डॉज’ (Liberal Doge) नामक यूट्यूब चैनल ने एक एक खास समुदाय की महिला की लाइव नीलामी का प्रसारण किया था। लोग महिला को देखकर बोली लगा रहे थे और भद्दी टिप्पणियां कर रहे थे। ‘सुल्ली डील्स’ (Sulli Deals) नामक एप पर कई पेशेवर महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट हुई हैं।’
सांसद चतुर्वेदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि जिस तरह से ‘सुल्ली डील्स’ के माध्यम से एक धर्म की महिलाओं को टारगेल किया जा रहा था वो बेहद ही अफसोसजनक और निंदनीय है, इस संदर्भ में आईटी मंत्री को मेरा पत्र।