नई दिल्ली, 16 फरवरी 2025, रविवार। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद भारत ने अमेरिकी बॉर्बन व्हिस्की पर टैरिफ घटा दिया है। भारत सरकार ने अमेरिकी “बॉर्बन व्हिस्की” पर टैरिफ को कम कर 100% कर दिया है। पहले सरकार बॉर्बन व्हिस्की पर 150 फीसदी टैरिफ वसूलती थी। लेकिन अब कंपनी को व्हिस्की के इम्पोर्ट पर 50% टैक्स और 50% लेवी चार्ज देना होगा।
यह फैसला अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू करने की योजना की घोषणा के बीच लिया गया है। हालांकि संशोधित टैरिफ खासतौर पर बॉर्बन व्हिस्की पर ही लागू होता है, जो अमेरिका में बनाई जाती है। लेकिन अन्य अल्कोहलिक प्रोडक्ट्स पर 150% की पिछली दर से टैक्स लगाया जाता रहेगा।
विदेशी शराब कंपनियों का भारत में 35 अरब डॉलर का मार्केट है। डियाजियो (Diageo) और पेरनोड रिकार्ड (Pernod Ricard) जैसे इंटरनेशनल शराब कंपनियों की भारत के स्पिरिट बाजार में उपस्थिति है।