नई दिल्ली, 23 फरवरी 2025, रविवार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में देशवासियों से खाने के तेल की खपत में 10 प्रतिशत की कटौती करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि यह कदम स्वस्थ देश के लिए मोटापे की समस्या से निपटने में मदद करेगा।
उन्होंने आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में एक शोध का हवाला देते हुए कहा कि आज हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे की समस्या से परेशान है और बीते कुछ वर्षों में ऐसे मामले दोगुने हो गए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों में भी मोटापे की समस्या चार गुना बढ़ गई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अधिक वजन या मोटापा कई तरह की परेशानियों को, बीमारियों को भी जन्म देता है, लेकिन सब मिलकर छोटे-छोटे प्रयासों से इस चुनौती से निपट सकते हैं। उन्होंने इसका तरीका सुझाते हुए कहा कि खाने के तेल में 10 प्रतिशत की कमी करना एक अच्छा कदम हो सकता है।