मुसलमानों के गढ़ में बीजेपी को मिला ‘शगुन’
किश्तवाड़, 8 अक्टूबर 2024, मंगलवार। भाजपा ने किश्तवाड़ सीट पर आतंकी हमले में अपने पिता-चाचा को खोने वाली शगुन परिहार को मैदान में उतारा था। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शगुन परिहार को जीत मिली है। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद अहमद किचलू को शिकस्त दी है। जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी शगुन ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि क्षेत्र में खुशहाली और शांति हो। 29 साल की शगुन परिहार के पिता अजीत परिहार और चाचा अनिल परिहार की नवंबर 2018 में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
शगुन परिहार जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की एकमात्र महिला उम्मीदवार रही। वह जम्मू-कश्मीर में चुनाव जीतने वाली तीन महिलाओं में भी शामिल हैं। शगुन ने नतीजे घोषित होने के बाद मीडिया से कहा, मैं किश्तवाड़ के लोगों को नमन करती हूं, जिन्होंने मुझमें और मेरी पार्टी में विश्वास व्यक्त किया। उनके समर्थन की मैं तहे दिल से सराहना करती हूं। मैं उनके समर्थन से अभिभूत हूं। निर्वाचित भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि उनकी जीत सिर्फ उनकी नहीं है, बल्कि यह जम्मू-कश्मीर के राष्ट्रवादी लोगों की भी जीत है। उन्होंने कहा कि यह उनका आशीर्वाद है। शगुन ने कहा कि किश्तवाड़ के सामने मौजूद ऐतिहासिक चुनौतियों को देखते हुए सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा, लोगों के लिए मेरा संदेश है कि वे क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए प्रयास करें। मैं क्षेत्र की सुरक्षा के लिए काम करूंगी।