21.1 C
Delhi
Thursday, February 6, 2025

मोदी ने कहा- यह संयुक्त उद्यम सिर्फ भारत व स्पेन के रिश्तों को ही मजबूत नहीं करेगा, बल्कि सरकार के मिशन ‘मेक इन इंडिया, मेक फार व‌र्ल्ड’ को भी सशक्त करेगा

सैन्य परिवहन विमान बनाने के देश में निजी क्षेत्र की तरफ से स्थापित पहले संयंत्र का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि इससे विमान निर्माण का जो ईकोसिस्टम बनेगा, उससे यहां मेड इन इंडिया नागरिक विमान बनाने का ईकोसिस्टम भी बनने लगा है। वडोदरा में भारतीय कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड और यूरोपीय विमान निर्माता कंपनी एयरबस के इस संयुक्त उद्यम का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने स्पेन के राष्ट्रपति पेद्रो सांचेज के साथ किया। इस संयंत्र में सी-295 सैन्य परिवहन विमान बनाए जाएंगे।
मोदी ने कहा कि यह उद्यम सिर्फ भारत व स्पेन के रिश्तों को ही मजबूत नहीं करेगा, बल्कि सरकार के मिशन ‘मेक इन इंडिया, मेक फार व‌र्ल्ड’ को भी सशक्त करेगा। सी-295 परियोजना के तहत 56 विमानों की आपूर्ति की जाएगी। इनमें से 16 विमानों की आपूर्ति एयरबस सीधे स्पेन से करेगी, जबकि शेष 40 विमानों को इस संयंत्र में बनाया जाएगा। 21 हजार करोड़ रुपये इस सौदे पर 2021 में हस्ताक्षर किए गए थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में भारत के विमानन क्षेत्र में हो रहे बदलावों का विस्तार से जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के कारण विमान के 18 हजार कलपुर्जों (पा‌र्ट्स) का भारत में निर्माण होगा। देश के किसी हिस्से से एक पार्ट बनेगा तो दूसरे किसी हिस्से में दूसरा पार्ट बनेगा और इनका निर्माण हमारे छोटे व मझौले उद्योग करेंगे। हम आज भी दुनिया की बड़ी विमान कंपनियों के लिए कलपुर्जों के बड़े आपूर्तिकर्ताओं में से एक हैं। इस नए विमान संयंत्र से भारत में नए कौशल और नए उद्योगों को बहुत बल मिलेगा।
उन्होंने कहा, ‘आज के इस कार्यक्रम को मैं परिवहन विमान की मैन्युफैक्चरिंग से आगे बढ़कर देख रहा हूं। आप सभी ने पिछले एक दशक में भारत के नागरिक उड्डयन क्षेत्र के अप्रत्याशित बदलाव व प्रगति को देखा है। हम देश के सैकड़ों छोटे शहरों तक एयर-कनेक्टिविटी पहुंचा रहे हैं

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »