अयोध्या, भारतीय जनता पार्टी ने मिल्कीपुर पेट्रोल पंप तिराहे पर सहकारिता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सहकारिता विभाग जेपी एस राठौर रहे। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बचत से बड़ी पूंजी तैयार करना ही सहकारिता का मुख्य उद्देश्य है। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सहकारिता को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रयासरत है।
कुछ साल पहले तक सहकारी बैंकों की स्थिति दयनीय थी। प्रदेश के करीब 50 सहकारी बैंकों में से विभिन्न जिलों के 16 सहकारी बैंक बंद हो गए थे। सहकारी बैंक होने से जिन किसानों के उसमें पैसे जमा थे, वे परेशान थे। मुख्यमंत्री ने बंद पड़े सभी सहकारी बैंकों क वित्तीय सहायता दिलाकर चालू कराया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने किसानों के लिए जितनी योजनाएं बनाई है उतना कभी सोचा नहीं था। वर्ष 2014 में किसानों का जो बजट था 21000 करोड़ था। लेकिन मोदी जी ने इसे बढ़ाकर 1 लाख 31000 करोड़ कर दिया है। इसमें यूरिया डीएपी की सब्सिडी अलग है किसान सम्मान निधि भी अलग है। प्रधानमंत्री किसानों की आए दोगुनी करने के लिए तमाम कार्यक्रम चला रहे हैं ताकि किसानों की आय दो गुनी हो सके।
वे मंगलवार को मिल्कीपुर विधानसभा के मिल्कीपुर पेट्रोल पंप स्थित मैदान में सहकारिता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में पाकिस्तान भारत में आतंकी हमला करवाता था, लेकिन आज मोदी सरकार ने जिन देशों से पाकिस्तान को फंडिंग होती थी, उसी पर रोक लगवा दी। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई। जिन आतंकियों के हाथों में एके-47 हुआ करती थी मोदी सरकार की देन है कि उनके हाथों मे आज कटोरा है खाने के लिए एक- एक रोटी की भीख के साथ अपने जान की भीख मांग रहे हैं।