वाराणसी, 5 अगस्त 2025: काशी की सांस्कृतिक नगरी में जल्द ही एक आधुनिक और भव्य नगर निगम भवन अपनी शक्ल लेगा। उत्तर प्रदेश शासन ने 96.99 करोड़ रुपये की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को हरी झंडी दे दी है। पहली किश्त के रूप में 25.46 करोड़ रुपये जारी होने के साथ ही निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने की संभावना है।
छह मंजिला भवन में होंगी अत्याधुनिक सुविधाएं
70,000 वर्ग फीट में बनने वाला यह छह मंजिला भवन नगर निगम की कार्यप्रणाली को नया आयाम देगा। इसमें 300 पार्षदों की क्षमता वाला विशाल सदन हॉल, महापौर कार्यालय, पार्षद कक्ष, प्रशासनिक खंड और सभी विभागों के लिए अलग-अलग कार्यालय होंगे। भवन में अत्याधुनिक डाटा सर्वर सेंटर, पीआर सेंटर, पावर बैकअप, डीजी सेट, सीसीटीवी, फायर फाइटिंग सिस्टम, लिफ्ट, फर्नीचर, दिव्यांगजन सुविधाएं, भूमिगत पार्किंग और रेन वाटर हार्वेस्टिंग जैसी सुविधाएं भी होंगी।
कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज को जिम्मेदारी
नगर विकास विभाग ने कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (C&DS) को परियोजना के लिए कार्यदायी संस्था नियुक्त किया है। शासन ने 35% राज्यांश के तहत 25.46 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जबकि नगर निगम को 25% धनराशि का वहन स्वयं करना होगा। निर्माण स्थल पर मौजूद सभी कार्यालयों को पहले ही अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया है, जिससे काम में तेजी आएगी।
नेतृत्व ने जताई खुशी
महापौर अशोक कुमार तिवारी ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, “यह भवन न केवल नगर निगम की कार्यक्षमता बढ़ाएगा, बल्कि पारदर्शिता और जनसेवा को भी नई दिशा देगा।” वहीं, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने भरोसा दिलाया कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के उच्च मानकों के अनुरूप होगा और इसे तय समय में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
यह परियोजना वाराणसी के प्रशासनिक ढांचे को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।