रूस में भीषण हेलीकॉप्टर हादसा हुआ है, जिसमें सवार सभी क्रू मेंबर्स के मारे जाने की रिपोर्ट सामने आ रही है। रूस में आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता ने बताया कि कामचटका में दुर्घटनाग्रस्त हुए रूस के केए-27 हेलीकॉप्टर के चालक दल के मारे जाने की संभावना है।
पूर्वी आर्कटिक के लिए रूसी संघीय सुरक्षा सेवा के सीमा विभाग से संबंधित हेलीकॉप्टर गुरुवार देर रात लापता हो गया था और बाद में निकोलेवका की बस्ती से 10 किलोमीटर (6 मील) उत्तर-पश्चिम में पाया गया। हेलीकॉप्टर में पांच लोग सवार थेरूस की सुरक्षा एजेंसियां लोगों की तलाश कर रही हैं