N/A
Total Visitor
34.2 C
Delhi
Saturday, August 2, 2025

मिर्ज़ापुर: टांडा फाल में पिकनिक मनाने आए युवक की डूबने से मौत, तीसरे दिन मिला शव, परिजनों में कोहराम

मिर्ज़ापुर, 13 जून 2025: जिले के विख्यात पिकनिक स्पॉट टांडा फाल में एक बार फिर लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली। भदोही जनपद से पिकनिक मनाने आए 19 वर्षीय जीशान अंसारी की स्नान के दौरान गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। तीसरे दिन गुरुवार को शव मिलने के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया।

घटना मंगलवार की है, जब भदोही जिले के जल्लापुर निवासी जीशान अंसारी अपने चार दोस्तों के साथ टांडा फाल पिकनिक मनाने पहुंचा था। स्नान के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। साथी युवकों के शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। लालगंज थाना पुलिस ने परिजनों को सूचित कर गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की, लेकिन दो दिन तक कोई सफलता नहीं मिली। गुरुवार को जीशान का शव पानी में उतराता दिखा, जिसकी पहचान उसके भाई इमरान ने की।

सूचना पर पहुंचे लहंगपुर चौकी प्रभारी विजय कुमार राय ने पुलिस टीम के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि शव की बरामदगी के बाद आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

सुरक्षा के नाम पर लापरवाही, भगवान भरोसे सैलानी
टांडा फाल जैसे पिकनिक स्पॉटों पर हर साल सैलानियों की भीड़ उमड़ती है, लेकिन सुरक्षा इंतजामों का अभाव चिंता का विषय बना हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन केवल वाहनों से वसूली पर ध्यान देता है, जबकि सैलानियों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते। हर साल होने वाली ऐसी घटनाओं के बावजूद न तो चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं और न ही गोताखोर या लाइफगार्ड की तैनाती की गई है।

इस हादसे ने एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया है। परिजनों का रोना-बिलखना और ग्रामीणों का आक्रोश इस बात का सबूत है कि टांडा फाल जैसे पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को गंभीरता से लेने की जरूरत है। स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब तक सैलानियों की जान भगवान भरोसे रहेगी?

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »