सोनभद्र, 15 जुलाई 2025: यूपी पुलिस ने एक बार फिर साबित किया कि मुसीबत की घड़ी में वही सच्चा मसीहा है। जनपद सोनभद्र के दुद्धी थाना क्षेत्र के ग्राम कोरची नाचनटाढ़ में 54 वर्षीय गणेश खरवार उस वक्त खतरे में पड़ गए, जब पागन नदी के किनारे जामुन तोड़ते समय अचानक बाढ़ का पानी उन्हें घेर लिया। लेकिन, यूपी पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने उनकी जान बचा ली।
सूचना मिलते ही अमवार चौकी प्रभारी मक्खन लाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने न सिर्फ हिम्मत दिखाई, बल्कि गणेश को सुरक्षित बाढ़ के चंगुल से निकाल लिया। यह रेस्क्यू ऑपरेशन पुलिस की मुस्तैदी और जनता के साथ उनके तालमेल का शानदार उदाहरण है।
सोमवार को घटित इस घटना ने स्थानीय लोगों के दिलों में पुलिस के प्रति विश्वास को और गहरा कर दिया। खाकी की इस मानवीय कार्रवाई की चारों ओर तारीफ हो रही है। एक बार फिर यूपी पुलिस ने दिखाया कि संकट में वे हर कदम पर जनता के साथ हैं। सलाम है इस जज्बे को, जिसने मानवता का फर्ज बखूबी निभाया।