गुजरात में भाजपा की प्रचंड जीत व लगातार सातवीं बार सरकार बनाने के बाद मंत्रियों को जिलों का प्रभारी (District In-charge) बनाया गया है। जिला प्रशासन व शासन मिलकर सुशासन लाएं, इसलिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने यह पहल की है। इस पहल से जिला प्रशासन पर उच्च स्तरीय निगरानी हो सकेगी व प्रशासन सुव्यवस्थित ढंग से चलेगा।
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी को वडोदरा और राजधानी गांधीनगर की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह वित्त, बिजली व पेट्रो केमिकल्स मंत्री कनु देसाई को सूरत व नवसारी जिलों का प्रभार मिला है।स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री रुशिकेश पटेल को अहमदाबाद, खेड़ा और आणद की, कृषि मंत्री राघवजी पटेल को राजकोट और जूनागढ़ का तथा उद्योग एमएसएमई मंत्री बलवंतसिंह राजपूत को साबरकांठा और बनासकांठा का प्रभार दिया गया है।
जिन अन्य मंत्रियों को जिलों की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनमें कुंवरजी बावलिया को पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, मुलुभाई बेरा को जामनगर और सुरेंद्रनगर, कुबेर डिंडोर को दाहोद और पंचमहल, भानुबेन बाबरिया को भावनगर और बोटाड, जगदीश विश्वकर्मा को मेहसाणा और पाटन की जिम्मेदारी दी गई है।मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी को अमरेली और गिर सोमनाथ, बच्चूभाई खाबाद को महिसागर और अरावली, मुकेश पटेल को वलसाड और तापी, प्रफुल्ल पंसेरिया को मोरबी और कच्छ, भीखूसिंह परमार को छोटा उदयपुर और नर्मदा और कुंवरजी हलपति को भरूच और डांग का प्रभार मिला है।
भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कीइसी माह संपन्न गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ 16 मंत्रियों ने शपथ ली थी। गुजरात विधानसभा की 182 में से 156 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है। राज्य में लगातार सातवीं बार भाजपा सरकार बनी है। पिछले 27 सालों से वह सत्ता में काबिज है।