लखनऊ में बढ़ती सर्दी के बीच मौसम विभाग ने शीत लहर की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए डीएम ने चार से सात जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। आदेश शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्डों के कक्षा एक से 12वीं तक सभी स्कूलाें पर लागू होगा। इसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भी शामिल हैं।
मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार सर्दियां लंबी तो नहीं, पर रिकॉर्ड तोड़ने वाली जरूर हो सकती हैं। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एचआर रंजन के मुताबिक, मंगलवार से दो दिन और कोल्ड डे कंडीशन सक्रिय रहेगी। दिन में ठंड रहेगी, रात का पारा सामान्य रहने के आसार हैं। इसके बाद पांच से सात जनवरी तक सूखी ठंड रहेगी, जो चुभने वाली हो सकती है। 08 से 12 जनवरी के बीच न्यूनतम पारे के गिरकर तीन से चार डिग्री तक आने के आसार हैं।