मेटा ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मॉडल जारी किया है जिसका नाम एसएएम है, जो फोटो और वीडियो के अंदर ऑब्जेक्ट को ढूंढने में मदद करेगा। इस टूल को कंपनी ने सेगमेंट एनीथिंग मॉडल यानी एसएएम नाम दिया है।
मेटा ने कहा इस टूल की खासियत यह है की यह उन चीजों का भी पता कर लेता है जिसका इससे कभी भी कोई लेना देना नही रहा हो। इस नए एआई टूल से जब एक फोटो में से बिल्लियों को सेलेक्ट करने के लिए टेस्ट में बोला तो इस टूल ने सब को चुना और फिर एकदम सही रिजल्ट दिया।