किसान हित में लिए गए निर्णयों और योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में हुई चर्चा
किसानों से संवाद कर माँगे उनके सुझाव, समस्याओं का निराकरण का दिया आश्वासन
दिल्ली में हर मंगलवार कृषि मंत्री करते हैं किसानों और किसान संगठनों से मुलाकात
केन्द्रीय कृषि व किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भारतीय किसान यूनियन संगठन (स्वतंत्र) से मुलाकात की । केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने इस मुलाक़ात के बाद अपने बयान में कहा कि मुलाक़ात के दौरान किसानों से महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई है। किसान भाइयों से फसलों की लागत कम करने, लाभकारी मूल्य मिलने, फसलों को जलभराव से बचाने सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई है तथा चर्चा में इस बात पर ज़ोर रहा कि अधिक कीटनाशकों का उपयोग धरती के स्वास्थ्य को भी खराब कर रहा है, इसलिए उसके समाधान की तरफ़ व्यापक कदम उठाये जायें। उन्होंने बताया कि अच्छे बीज और अच्छे कीटनाटशक किसानों को मिले, इसके संबंध में भी विस्तार से बातचीत हुई।
केन्द्रीय कृषि व किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि किसान भाइयों से बातचीत के दौरान सरकारी योजनाओं की जानकारी सभी किसानों तक कैसे पहुंचे, इस पर भी विचार किया गया । कृषि मंत्री ने बताया कि पीएम फसल बीमा योजना और किसान क्रेडिट कार्ड पर भी चर्चा की गई। साथ ही फैक्ट्री के दूषित पानी से कैसे निजात मिले और ट्रांसफार्मर जलने पर कैसे उसे कम समय में बदला जाए, इन विषयों पर भी किसान यूनियन की तरफ़ से सुझाव आएं हैं ।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि ये चर्चा मेरे लिए बहुत उपयोगी है, क्योंकि किसानों की सेवा ही भगवान की पूजा है ।
उन्होंने कहा कि चर्चा के दौरान राज्य सरकारों से संबंधित जो भी सुझाव आये हैं उन्हें राज्य सरकारों को भेजे जाएँगे और समस्याओं के समाधान और सुझावों पर राज्य और केंद्र देश के अन्नदाताओं के साथ मिल कर काम करेगी । उन्होंने कहा कि चर्चा के दौरान कई व्यवहारिक समस्याएं किसानों ने सामने रखी है । यह समस्याएं दिखने में छोटी लगती है, लेकिन उनका समाधान हो जाएं तो किसानों की 10 से 20% आमदनी बढ़ सकती है ।