अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेरठ की बेटी रूपल चौधरी ने दूसरा पदक झटक लिया है। अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 51.85 सेकंड के साथ यह उपलब्धि हासिल की है। जबकि 51.50 सेकंड के साथ ग्रेट ब्रिटेन की येमी मेरी ने स्वर्ण पदक, जबकि 51.71 सेकंड के साथ केन्या की दमारिस मुतुंगा ने रजत पदक झटका।
रूपल के पहले ही अंतरराष्ट्रीय दौरे पर लगातार दुसरे पदक आने से परिवार में जश्न का माहौल है, तो वहीं कोच विशाल सक्सेना व अमिता सक्सेना का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। उनका कहना है उनकी मेहनत सफल हो गई है, कैलाश प्रकाश स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रेक न होने के कारण वो दो दिन रूपल को दिल्ली सिंथेटिक ट्रेक पर अभ्यास के लिए ले जाते थे। जिसका परिणाम सभी के सामने हैं।