मेरठ, 18 मई 2025: यूपी के मेरठ जनपद स्थित चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में विश्व संवाद केंद्र द्वारा नारद सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनहित से जुड़ी खबरों और कवरेज के लिए सोशल मीडिया में अनिता चौधरी समेत पांच अन्य कैटेगरी में पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने समारोह को पत्रकारिता में मूल्यों की पुनर्प्रतिष्ठा का एक महत्वपूर्ण प्रयास बताकर बिना पूर्वाग्रह मिशन जारी रखने का आग्रह किया।
आदि पत्रकार थे नारद मुनि, लोकहित में समाज के सामने सत्य रखे मीडिया
नारद सम्मान समारोह में सभी सम्मानित पत्रकारों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। मेरठ नगर निगम के मेयर हरिकांत आहलुवालिया ने पत्रकारिता के बदलते स्वरूप और समाज में इसकी भूमिका पर अपने विचार साझा किए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर ने नारद मुनि को आदि पत्रकार बताते हुए उनके जीवन से सीख लेने का आह्वान किया और कहा कि हर वर्ग ने अपने आराध्य चुने जैसे छात्र ने मां सरस्वती व्यापारियों ने मां लक्ष्मी को चुना। संचार संवाद और सम्पर्क के आदि पुरुष के रूप में मुनि नारद पत्रकार की भूमिका में दिखे । उन्होंने बिना पूर्वाग्रह के सत्य को सबके सामने लाने का प्रयास किया और सफल भी रहे। यही पत्रकारों का उद्देश्य होना चाहिए कि वो बिना किसी पूर्वाग्रह के सत्य को समाज के सामने रखें।
सोशल मीडिया में अनिता चौधरी की सेवाओं को सराहा, अन्य कैटेगरी में भी दिए गए पुरस्कार
वक्ताओं ने समारोह में सम्मानित होने वाले पत्रकारों से मुखातिब होकर कहा कि वरिष्ठ पत्रकार अनिता चौधरी को उनकी दीर्घकालीन सेवा, सामाजिक सरोकारों से जुड़ी रिपोर्टिंग और पत्रकारिता में उच्च नैतिक मानदंडों के लिए पहचाना जाता है। अनिता चौधरी के अतिरिक्त प्रिंट मीडिया में प्रवीण दीक्षित, फोटो जर्नलिस्ट सुनील यादव, मीडिया शिक्षण में रवि गौतम ने उत्कृष्ट कार्य किये वहीं ऑल टाइम अचीवमेंट अवार्ड बृजेश जैन को दिया गया।
नई पीढ़ी को दिया सच्चाई, साहस का संदेश
वरिष्ठ पत्रकार अनिता चौधरी ने कहा कि इसी तरह ऐसे आयोजनों से पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्टता को प्रोत्साहन मिलता है और समाज सकारात्मक बदलाव की दिशा में आगे बढ़ता है। नई पीढ़ी के पत्रकारों को भी सच्चाई, साहस और समाज सेवा की भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।समारोह में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, पत्रकारिता विभाग के छात्र, स्थानीय पत्रकार, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।