कानपुर, 11 फरवरी 2025, मंगलवार। शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का अभियान जारी है। मंगलवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने बड़ा चौराहा से परेड चौराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाया, जिसमें अस्थाई दुकानदारों के ठेलों समेत सारा माल जब्त कर लिया गया। महापौर ने स्पष्ट किया कि अगली बार कब्जा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
इस अभियान में सत्तर अस्थायी दुकानों को हटवाते हुए जुर्माने के रूप में ग्यारह हजार रुपये वसूले गए। महापौर ने कहा कि जल्द ही वह अतिक्रमण को लेकर बाजारों के दुकानदारों के साथ बैठक करेंगी, जिसमें अगर दुकानों के सामने ठेले लगे पाए गए तो उसकी जिम्मेदारी दुकानदारों की होगी। उन्होंने यह भी कहा कि छोटे पैमाने पर कारोबार करने वाले बहुत लोग हैं, लेकिन फुटपाथ, सड़क घेरकर कारोबार करना गलत है, क्योंकि जिला अस्पताल जाने वाले मरीजों को काफी समस्या होती है।