दिल्ली में महापौर चुनाव आज यानी बृहस्पतिवार को होगा। दोपहर दो बजे निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में होने वाली सदन की बैठक में चुनाव की प्रक्रिया कराई जाएगी। बैठक की अध्यक्षता पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा करेंगी। पहले महापौर का चुनाव होगा।
तैनात रहेंगे अर्द्धसैनिक बलों के जवान
बताया गया कि बैलेट पेपर के माध्यम से पार्षद और अन्य सदस्य वोट डालेंगे। मतदान में कोई झगड़ा न हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों के जवान भी तैनात रहेंगे। मतदान के लिए केवल पार्षदों को और चुनाव से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को ही निगम मुख्यालय के ए ब्लाक में प्रवेश मिलेगा, जबकि पार्षदों के साथ कार्यकर्ताओं और अन्य परिवार के सदस्यों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही सभी सदस्यों की सदन में प्रवेश से पहले जांच भी होगी।
महापौर और उप महापौर चुनाव के लिए पार्षद के साथ ही निगम में नामांकित विधायकों के साथ ही राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य भी हिस्सा लेते हैं, जबकि एल्डरमैन को वोट डालने का अधिकार नहीं होता है।