लखनऊ, 2 जून 2025, सोमवार: उत्तर प्रदेश की राजनीति में बहुजन समाज पार्टी (BSP) से एक बड़ी खबर सामने आई है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद पर एक बार फिर सख्ती दिखाते हुए उनके भाषण देने पर रोक लगा दी है। मायावती ने स्पष्ट किया कि आकाश अब केवल संगठनात्मक कार्यों पर ध्यान देंगे।
हाल ही में, 18 मई को मायावती ने आकाश आनंद पर भरोसा जताते हुए उन्हें पार्टी का मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया था। यह पद विशेष रूप से उनके लिए बनाया गया, जिसके तहत वह तीन राष्ट्रीय समन्वयकों के ऊपर काम करते हुए पार्टी में नंबर-2 की स्थिति में थे। यह निर्णय मायावती ने राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित पार्टी समन्वयकों की बैठक में लिया था।
हालांकि, मायावती के ताजा फैसले ने आकाश आनंद की भूमिका पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं। उनके भाषण पर लगी रोक से बसपा के भीतर उनकी स्थिति और भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।