मथुरा में छह दिसंबर को लेकर शहर की सुरक्षा दो सुपर जोन, चार जोन और आठ सेक्टरों में बांटी गई है। तीन चार दिसंबर से लेकर छह दिसंबर तक करीब 2100 पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों के हाथ में कमान होगी। शहर का माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
छह दिसंबर को शहर का माहौल शांत बना रहे, इसका पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा का पूरा खाका खींच लिया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स को मुस्तैद किया जाएगा। इसके लिए पुलिस-प्रशासन के अफसर और खुफिया विभाग भी नजरें बनाए हुए हैं। पल-पल की जानकारी खुद एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ले रहे हैं। नारायणी सेना और अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करके पुलिस ने अपनी मंशा साफ कर दी है। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि शहर का शांत माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। हर हाल में सख्ती से निपटा जाएगा।
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को सीआरपीएफ के डिप्टी कमाडेंट विशाल सिंह, सीओ सिटी अभिषेक तिवारी, थाना गोविंदनगर प्रभारी विजय कुमार सिंह, कोतवाल सूरज प्रकाश शर्मा के अलावा पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स ने करीब ढाई घंटे घनी आबादी में फ्लैग मार्च किया।
एएसपी-4, सीओ-10, इंस्पेक्टर/एसएचओ-40, दरोगा-230, सिपाही-एक हजार, पैरा मिलिट्री फोर्स-10 कंपनी