वाराणसी, 30 नवंबर 2024, शनिवार। कैंट स्टेशन के वाहन पार्किंग में लगी आग ने 203 वाहनों को जलाकर नष्ट कर दिया। जीआरपी, आरपीएफ, रेलवे और सिगरा पुलिस की संयुक्त टीम इस मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य संकलन किया है।
प्रयागराज जीआरपी एसपी अभिषेक यादव ने घटनास्थल पर जाकर जानकारी ली और गले जले तार आदि की जांच की। अब तक की छानबीन में प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से ही आग लगी है। जीआरपी एसपी ने एडीआरएम और कैंट स्टेशन निदेशक संग बैठक की। हादसे के बाबत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के उच्चाधिकारियों की टीम भी कैंट स्टेशन पहुंच रही है।
आग की घटना में क्षति की भरपाई को लेकर रेल यूनियन भी मुखर हो गया। नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के शाखा सचिव डीके सिंह और उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन के शाखा सचिव विंध्यवासिनी यादव ने कहा कि रेलकर्मियों को उनकी क्षति दुपहिया वाहन की भरपाई होनी चाहिए।