नई दिल्ली, 31 जनवरी 2025, शुक्रवार। मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी कंपनी के सभी मॉडल्स पर अलग-अलग होगी। नई कीमतें 1 फरवरी 2025 से लागू होंगी। कीमतों में 1,500 रुपए से लेकर 32,500 रुपए तक की वृद्धि होगी। इससे पहले जनवरी में भी कंपनी ने अपने लाइअप के सभी मॉडल्स पर 4% तक की बढ़ोतरी की थी। मारुति ने बढ़ती इनपुट और ऑपरेशनल कॉस्ट के कारण यह फैसला लिया है। कंपनी का कहना है कि उसके पास कुछ बोझ ग्राहकों पर डालने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।