मुंबई, 27 जुलाई 2025: महाराष्ट्र में मराठी और हिंदी भाषा को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता संदीप देशपांडे ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पर तीखा हमला बोला है। देशपांडे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे एक टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। इस टी-शर्ट पर लिखा है, “समुद्रात दुबे दुबे कर मारेंगे,” यानी “समुंदर में डुबो-डुबोकर मारेंगे।” यह निशाना सीधे निशिकांत दुबे की ओर है।
दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ जब निशिकांत दुबे ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को धमकी दी थी। दुबे ने कहा था कि अगर ठाकरे महाराष्ट्र के बाहर या उत्तर भारत के राज्यों में आए, तो उन्हें “पटक-पटक कर मारेंगे।” इसके जवाब में राज ठाकरे ने एक सभा में हिंदी में पलटवार करते हुए कहा, “मुंबई आइए, समंदर में डुबो-डुबोकर मारेंगे।” ठाकरे के इस बयान पर दुबे ने तंज कसते हुए X पर लिखा, “मैंने राज ठाकरे को हिंदी सिखा दी?”
यह विवाद तब और गरमाया जब राज ठाकरे ने भाजपा नीत महाराष्ट्र सरकार के स्कूलों में पहली से तीसरी कक्षा में तीसरी भाषा शुरू करने के फैसले का विरोध किया। उन्होंने अपने चचेरे भाई और शिवसेना (उबाठा) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ मिलकर रैली की घोषणा की थी। हालांकि, सरकार ने बढ़ते विरोध के बाद यह आदेश वापस ले लिया।
इस पूरे घटनाक्रम ने महाराष्ट्र की सियासत में नया तनाव पैदा कर दिया है, और दोनों पक्षों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।